6 जुलाई 2014

२४. फूल कनेर के

किसने रोके पाँव अचानक
धीरे-धीरे टेर के।
उजले-पीले भर आए
आँगन में फूल
कनेर के।

दिन भर गुमसुम सोई माधवी
तनिक नहीं आभास रहा
घिरा अँधेरा खूब नहाई
सुगन्ध- सरोवर पास रहा।

पलक बिछाए बिछे धरा पर
प्यारे फूल
कनेर के।

मन बौराया चैन न पाए
व्याकुल झुकती डाल-सा
पीपल के पत्ते सा थिरके
हिलता किसी रूमाल-सा।

चोर पुजारी तोड़ ले गया
प्रातः फूल
कनेर के

- रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
नई दिल्ली

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।